चौदह अप्रैल तक नहीं कर पाएंगे इस मंदिर में अब पूजा अर्चना !

रोजाना24,चम्बा :- भरमौर क्षेत्र की कुगति घाटी में स्थित प्रसिद्ध केलंग मंदिर को अगले साढे चार माह तक के लिए बंद कर दिया जाएगा.मंदिर के पुजारी दलीप शर्मा ने बताया कि इस मंदिर में 30 नवम्बर 2018 से तेरह अप्रैल तक पूजा नहीं की जाती.क्षेत्र के सभी लोग इस परम्परा से परिचित हैं लेकिन अब इस मंदिर में देश भर के श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं इसलिए उनकी जानकारी के लिए भी यह बताना आवश्यक है.30 नवम्बर से मंदिर द्वार बंद किए जाने के बात इन्हें अगले वर्ष 14 अप्रैल को खोला जाएगा.अब मन्दिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु अगले वर्ष 14अप्रैल 2019 संक्रान्ति वाले खोलें जायेगें.

गौरतलब है कि इस जनजातीय क्षेत्र के अंदरोल बंद होने पर लगभग सभी मंदिरों में पूजा अर्चना बंद रहती थी.लेकिन अब मात्र गिनती के ही कुछ मंदिर रह गए हैं जहां यह परम्परा कायम है.