भरमौर क्षेत्र में गैस सिलेंडर वितरण की नई भाड़ा सूचि जारी.

भरमौर क्षेत्र में घरेलु गैस उपभोक्ताओं को घर द्वार पर सस्ती दरों पर सिलेंडर मुहैया करवाने के लिए प्रदेश सरकार ने भरमौर प्रशासन के माध्यम से नई निर्धारित करने के आदेश दिए हैं.

प्रशासन ने भरमौर के सताईस डिलीवरी स्टेशनों पर सिलेंडर पहुंचाने की तिथि व किराया सूची जारी कर दी है.गैस वितरक को निर्धारित स्थान पर नई दरों पर गैस सिलेंडर पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.गैस वितरक को निर्धारित स्थान पर तय तारीख पर निर्धारित किराए व मुल्य पर गैस सिलेंडर पहुंचाना अनिवार्य बनाय गया है.