रोजाना24,चम्बा :- आज श्री जय कृष्ण गिरी पब्लिक हाई स्कूल ने इकतीसवां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया.समारोह के मुख्यातिथि अधिशाषी अभियंता लोनिवि इंद्र सिंह उत्तम रहे.स्कूल के प्रधानाचार्य राजीव शर्मा ने स्कूल की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की.उन्होंने बताया कि दसवीं की बोर्ड कक्षा में उनके स्कूल की छात्रा ने पूरे शिक्षा खंड में पहला स्थान हासिल किया जबकि तीन अन्य छात्रों को बोर्ड की मैरिट सूचि में स्थान मिला है.उन्होंने बताया कि स्कूल में हर वो कार्यक्रम आयोजित होता है जिससे बच्चों का बौद्धिक,शारीरिक व सामाजिक विकास होता है.
समारोह में उपस्थित अभिभावकों बच्चों व अन्य अतिथियों को सम्बोधित करते हुए मुख्यातिथि इंद्र सिंह उत्तम ने कहा कि अस्सी के दशक में जनजातीय क्षेत्र पब्लिक स्कूल खोलना स्कूल संचालिका सावित्री गुलेरिया का इस क्षेत्र के लिए बहुत बड़ा योगदान है.उन्होंने कहा कि यह स्कूल पिछले इक्कीस वर्षों से बच्चों को गुणात्मक शिक्षा दे रहा है और स्कूल के बच्चे बोर्ड की मैरिट लिस्ट में भी स्थान पा रहे हैं.
इस स्कूल में गरीब बच्चों को मुफ्त किताबें व शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए उन्होंने बारह हजार एक सौ रूपये की राशी जारी की.इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष शिव चरण कपूर,ग्राम पंचायत भरमौर की प्रधान सुलोचना कपूर,प्रधान ग्राम पंचायत सचूईं अंजना ठाकुर सहित कई गणमान्य लोगों ने उपस्थिति दर्ज करवाई.