बीच सड़क में धड़ाम से गिरा खम्भा…बाल बाल बचे राहगीर.

रोजाना24,चम्बा :- भरमौर स्थित कार पार्किंग के पास आज सुबह स्ट्रीट लाईट लगा खम्भा सड़क पर आ गिरा.सड़क पर काफी लोग आ जा रहे थे लेकिन गनीमत यह रही कि कोई इसकी चपेट में नहीं आया.खम्भा गिरने के कारण इसके साथ लगा स्ट्रीट लाईट लैम्प भी चकनाचूर हो गया.

लोगों का कहना है कि इस स्ट्रीट लाईट को बिजली का कनेक्शन तो था लेकिन कभी जलाया नहीं जाता था.वहीं लोहे का यह खम्भा जमीन के भीतर जंग के कारण लगातार सड़ रहा था.जिस कारण आज आखिरकार यह गिर ही पड़ा.अगर यह खम्भा कुछ देरी बाद गिरता तो स्कूल जाने वाले बच्चे भी इसकी चपेट में आ सकते थे.

विभागीय कर्मचारियों ने भी थोड़ी देर बाद इसे सड़क से हटा कर अलग रख दिया.

गौरतलब है कि क्षेत्र में जंग खाकर या मौसम की मार से टूट रहे खम्भे की यह इकलौती घटना नहीं है.इसके अलावा भी बिजली व स्ट्रीट लाईट के कई खम्भे गिरने की कगार पर हैं तो कहीं बिजली की तारें पेड़ों पर लटक कर हादसे का इंतजार कर रही हैं लेकिन विद्युत विभाग की नजर कभी इन पर नहीं पड़ती.

विभागीय कनिष्ठ अभियंता दिनेश कुमार ने कहा कि उनके कार्यक्षेत्र के अंतर्गत खराब हो रहे विद्युत उपकरणों की जांच कर उनकी मुरम्मत की जा रही है. आने वाले सभी