रोजाना24,चम्बा :- भरमौर में इस साल चल रही बिजली की आँख मचौली से भरमौर क्षेत्र के लोग ने अपने तेवर कड़े कर लिए हैं। क्षेत्र के लोगों ने विभागीय सहायक अभियंता को पत्र लिखकर दो टूक जबाव मांगा है. लोगों का कहना है कि उपमंडल के जब किसी भाग में बिजली आती है तो दूसरे भाग में गुल हो जाती है.जिससे शुन्य डिग्री तापमान में रह रहे भरमौर क्षेत्र के लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है.वहीं कुछ दिनों में स्कूल में परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं.बिजली गुल रहने के कारण बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है.वहीं दूर दराज से आने वाले लोगों को सरकारी कार्य करवाने में भी दिक्कत हो रही है.कार्यालयों में बिजली गुल होने की बात कह कर कर्मचारी भी लोगों को अगले दिन आने के लिए कह देते हैं.बिभाग के लचर व्यवस्था को लेकर स्थानीय निवासी रवि पुजारी,प्रताप चंद,चतरो राम,कन्हैया शर्मा,सुरिन्दर शर्मा,प्रीतो राम,अर्जुन सिंह,राजेश कुमार,कर्ण कुमार,गौतम शर्मा,नेकराज आदि दर्जनों लोगों ने कहा कि विभाग के शिकायत कक्ष में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं होता जिस कारण रात को बिजली बंद होने पर कोई कर्मचारी ठीक करने नहीं आता.
लोगों के आक्रोश से लगता है कि विभाग ने अगर अपनी कार्यप्रणाली में सुधार न किया तो अधिकारियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है.इन लोगों ने कहा कि अभी वे विभागीय सहायक अभियंता से बिजली व्यवस्था लगातार सुचारू रखने पर पूछ रहे हैं अगर उन्होंने संतोष जनक जबाव व बिजली व्यवस्था सही रखने में कोताही की तो वे अपने उपभोक्ता अधिकारों व विभागीय कर्तव्यों को आधार बना कर कानूनी कार्यवाही करेंगे.