Site icon रोजाना 24

शीत लहर में ठिठुरते लोगों के लिए इंधन लकड़ी की पहुंची पहली खेप.

रोजाना24,चम्बा :- जनजातीय  क्षेत्र भरमौर उप मंडल के मुख्यालय में  बालन लकड़ी की खेप पहुंचना आरंभ हो गई है.इस वर्ष सर्दी ने दस्तक जल्दी दे दी है लिहाजा लोगों ने ठंड से बचने के लिए बालन लकड़ी की वन विभाग से अधिक मांग की है. गत वर्ष मुख्यालय भरमौर में 200 क्विंटल बालन की मांग की गई थी लेकिन इस बार लोगों की मांग पहले से बढ़ गई है ठंड के चलते हैं 100 क्विंटल अधिक मांग की गई है ।

वन परिक्षेत्र अधिकारी भरमौर राम लोक ठाकुर ने बताया कि भरमौर मुख्यालय में ठंड के चलते ईंधन लकड़ी की मांग बढ़ी है लोगों की मांग के अनुरूप इस बार 300 क्विंटल इंधन लकड़ी लोगों की सहूलियत के लिए मुहैया करवाई जा रही है । उन्होंने बताया कि बालन लकड़ी की दर ₹539 प्रति क्विंटल के हिसाब से लोगों को उपलब्ध करवाई जाएगी.

वन विभाग ने लोगों की सुविधा के लिए भले ही मुख्यालय में इंधन लकड़ी पहुंचाना शुरू कर दि.ााााााााााााााााााााया हो लेकिन दूर दराज ही नहीं बल्कि मुख्यालय के आसपास के गांवों के लोग वन निगम द्वारा मुहैया करवाए जाने वाली इंधन लकड़ी का लाभ नहीं उठा पाते.क्योंकि इसे गांवों तक पहुंचाने में बहुत अधिक खर्च आता है.इसलिए लोगों ने विधायक जियालाल कपूर से मांग की है कि जिस प्रकार पशु चारे की तूड़ी के लिए प्रशासन किराया मुहैया करवाता है उस प्रकार इंधन लकड़ी को गांव तक पहुंचाने के लिए वाहन किराया दिया जाए.इस जन जातीय क्षेत्र के लोगों को इंधन के लिए सरकार यदि किराए की व्यवस्था करती है तो लोग जंगल से लकड़ी निकालना बंद कर देंगे.और इससे वनों की रक्षा भी होगी.

Exit mobile version