इस दौरान उन्होंने मांग की कि स्कूल परिसर में एक सामान्य कमरा बनाए जाने,स्कूल मैदान की मुरम्मत,प्रवेश द्वार निर्माण, सहित खाली पड़े पदों को भरने की आवश्यकता है.
मुख्यातिथि विधायक जियालाल कपूर ने प्रधानाचार्य की सभी मांगों को पूरा करने सा आश्वासन देते हुए दस लाख रुपये निर्माण कार्यों व ग्यारह हजार रुपये स्कूली बच्चों की खेलकूद व अन्य गतिविधियों को बढ़ावा देने लिए जारी की.उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई के लिए किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा.
इस दौरान उन्होनें स्कूली के मेधावी बच्चों को ईनाम देकर सम्मानित किया.
शैक्षणिक गतिविधियों में बाहर वीं कक्षा के विज्ञान संकाय में कुमारी प्रियंका को प्रथम व रजनी देवी को बोर्ड की परीक्षा में द्वितीय स्थान हासिल करने पर सम्मानित किया गया.बाहरवीं कक्षा के वाणिज्य संकाय में सुमंत ठाकुर के पहला स्थान हासिल करने के लिए सम्मानित किया गया.बाहरवीं कक्षा के कला संकाय में पल्लवी को पहला व अनित कुमार को दूसरा स्थान हासिल करने पर ईनाम दिया गया.ग्याहरवीं कक्षा के विज्ञान संकाय में लक्ष्मी को पहला व निशा को दूसरा स्थान हासिल करने पर सम्मानित किया गया.ग्याहरवीं कक्षा के वाणिज्य संकाय सौरभ को प्रथम व अर्पणा को दूसरा स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया.ग्याहरवीं कक्षा के कला संकाय में उर्मिला को प्रथम व सपना को दूसरा स्थान हासिल करने पर सम्मानित किया गया.दसवीं कक्षा में दीपक कुमार के प्रथम व तरुण जरयाल को दूसरा स्थान हासिल करने पर सम्मानित किया गया.नवम कक्षा में निखिल को प्रथम व अतुल को द्वितीय स्थान हासिल करने पर सम्मानित किया गया.आठवीं कक्षा में मनीष कुमार को प्रथम व रोहित शर्मा को द्वित्तीय स्थान हासिल करने पर सम्मानित किया गया.सातवीं कक्षा में नवजोत सिंह को पहला व नवीन शर्मा को दूसरा स्थान हासिल करने पर सम्मानित किया गया.छठी कक्षा में गोविंद ठाकुर को पहला व दैनिक सन्याल को दूसरा स्थान हासिल करने पर सम्मानित किया गया.
इसके अलावा खंड,व जिला स्तर पर आयोजित होने वाले खेल व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में विजयी होने वाले खिलाड़ियों,कलाकारों को भी मुख्यातिथि ने सम्मानित किया.
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथीपाल सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी,पंचायत समिति अध्यक्ष नीलम ठाकुर,भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष कौशल्या देवी,भरमौर भाजयुमो अध्यक्ष राजिन्दर बंटी सहित कई भाजपा नेताओं ने उपस्थिति दर्ज करवाई.