Site icon रोजाना 24

जनजातीय जीवन… हिमपात की ठंड,ऊपर से बिजली बंद !

रोजाना24,चम्बा :- भरमौर में दोपहर से बिजली बंद होने के कारण क्षेत्र के लोग ठंड से ठिठुरने को मजबूर हो रहे हैं.

एक ओर हिमपात ऊपर से बिजली गुल ऐसी दशा में सर मुंडाते ही ओले पड़ने वाली कहावत भरमौर क्षेत्र के लोगों पर सटीक बैठती है.

मौसम विभाग कई दिनों से भारी हिमपात की चेतावनी जारी कर रहा है.चेतावनी के बावजूद दो दिन तक कोई वर्षा अथवा हिमपात न होने के कारण लोगों ने इसे हल्के में लेना शुरू कर दिया था.

शायद विद्युत विभाग ने भी इस कठिन घड़ी में लोगों को ठंड में ठिठुरने के लिए छोड़ दिया.सुबह से  ही बिजली की आंख मिचौनी जारी थी लेकिन दोपहर बाद गुल हुई बिजली रात तक नहीं बहाल हो पाई.जिस कारण लोगों को ठंड का सामना करना पड़ा,खाना बनाने से लेकर अन्य घरेलु कार्य निपटाने में लोगों परेशानियों का सामना करना पड़ा.वहीं 27 नवम्बर से शुरू हो रही परीक्षाओं की तैयारी में जुटे स्कूली बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हुई है.

शाम सात बजे तक बिजली बहाल न होने पर रोजाना24.ने विभागीय अधिशाषी अभियंता योगेश शर्मा से जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि खड़ा मुख के पास विद्युत लाईन में फॉल्ट को ठीक किए जाने सा प्रयास किया जा रहा है लेकिन वर्षा के कारण काम रुका हुआ है.उन्होंने कहा कि वर्षा रुकने पर कार्य पुन: शुरू किया जाएगा.मुरम्मत का कार्य आधे घंटे में निपट जाएगा.

बिजली आने के इन्तजार में बैठे लोग भरमौर में तैनात विद्युत कर्मियों व अधिकारियों को फोन कर स्थिति की जानकारी लेने का प्रयास करते रहे.कर्मचारियों का कहना था कि खराबी उनके कार्यक्षेत्र से बाहर की लाईन में आई है जबकि अधिकारियों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ ही मिले.

Exit mobile version