रोजाना24,चम्बा :- आज दिनांक 14/11/2018 को श्री सीता राम मरढ़ी, (भा॰ पु० से०), हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक ने जिला मुख्यालय चंबा का दौरा किया I इस दौरान उन्होनें पुलिस थाना सदर चंबा का औचक निरीक्षण किया I उसके उपरांत पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय चम्बा में स्थित दरबार हाल मे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु चिकित्सक, दयानन्द एंग्लो वैदिक स्कूल, सैंट स्टीफन स्कूल तथा महाऋषि दयानन्द आदर्श स्कूल चंबा के उपस्थित छात्र-छात्राओं के साथ रूबरु हुए तथा उन्होने अपने सम्बोधन मे सभी छात्रों को नशे के दूरगामी दुषप्रभवों से अवगत करवाया और बताया कि नशा हमारे समाज का दुश्मन है जो आदमी के शरीर के साथ साथ समाज को भी खोखला कर रहा है I अत: उन्होनेें सभी बच्चों को इस सामाजिक कुरीति से दूर रहने की सलाह दी और साथ ही यह भी विचार रखे कि आज की युवा पीढ़ी देश का भविष्य है और अगर आज की यह पीढ़ी अपना वर्तमान अच्छा बनाते हैं तो इस पीढ़ी के साथ साथ देश का भविष्य भी बेहतर बनेगा I इस मौके पर सलाम चंबा के युवक-युवतियों द्वारा नशा निवारण के विषय पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया I तत्पश्चात पुलिस महानिदेशक हि0 प्र0 श्री सीता राम मरढ़ी, भा॰ पु० से०, ने पुलिस लाइन चंबा का दौरा किया जहां पर वह पुलिस कर्मचारियों के साथ रूबरु हुए तथा उनकी समस्याओं को सुना और उन्हे दूर करने का आसवाशन दिया इसके साथ साथ उन्होने पुलिस कर्मचारियों को ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा के साथ डियुटी करने का परामर्श दिया I