जनजातीय क्षेत्र भरमौर के रावमापा खणी,माध्यमिक पाठशाला ग्रीमा व प्रारम्भिक पाठशाला लमणौता में आज अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी भरमौर पीपी सिंह ने औचक निरीक्षण किया.उन्होंने राजकीय माध्यमिक पाठशाला ग्रीमा से निरीक्षण शुरू किया जहां हाजिरी रजिस्टर, बच्चों के लिए मिडडे मील,शौचालय व्यवस्था का जायजा लिया.इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों से पाठ्यक्रम के कुछ प्रश्न भी पूछे.लेकिन बच्चे कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए.उन्होंने अध्यापकों को निर्देश दिए कि बच्चों को बेहतर ढंग से शिक्षा देने का प्रयास करें.इसके बाद वे लमणौता स्थित प्रारम्भिक स्कूल पहुंचे लेकिन बच्चों की पढ़ाई का स्तर यहां भी कमजोर था.
अंत में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खणी पहुंचे उन्होंने यहां बच्चों को पढ़ाई के बाद उज्जवल के लिए जरूरी टिप्स दिए उन्होंने बच्चों को प्रशासनिक सेवाओं,विज्ञान,शोध,सेना,इंजिनियरिंग में भविष्य चमकाने के कुछ जरूरी जानकारी दी.इस दौरान उन्होंने स्कूल प्रशासन को निर्देश दिए कि वे बच्चों की पढ़ाई को गम्भीरता से लें.उन्होंने प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि अनावश्यक रूप अनुपस्थित रहने वाले अध्यापकों की सूचना उनके कार्यालय में दें.ताकि उनके विरुद्ध कार्यवाही की जा सके.अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने कहा कि स्कूलों में बच्चों के साथ अध्यापकों का व्यवहार उनकी पढ़ाई व समझने की शक्ति को प्रभावित करता है इसलिए बच्चों को और बेहतर ढंग से पढ़ाए जाने की आवश्यकता है.उन्होंने कहा कि इस प्रकार के औचक निरीक्षण जारी रहेंगे.