Site icon रोजाना 24

वर्फ में फंसे युवकों को एयर लिफ्ट करवाकर सरकार ने जता दिया कि उसके लिए जनता सर्वोपरि.

रोजाना24,(सम्पादक) :- अब तक लोगों को यही लगता रहा है कि सरकारें बड़े नेताओं,कॉरपोरेट,जगत से जुड़े लोगों की जान बचाने के लिए ही हैलीकॉप्टर के माध्यम से बचाव अभियान चलाती हैं.लोगों ने अब तक फिल्मों व समाचारों में भी देखा था कि विदेशों में सरकारें अपने नागरिकों की जान बचाने के लिए हैलीकॉप्टर का खर्च उठाती हैं.

02 नवम्बर को हुए हिमपात के बाद कबायली क्षेत्र भरमौर की पहाड़ियों में तीन युवक फंस गए.जिन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के स्थानीय लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई तो प्रशासन ने भी देरी न करते हुए पर्वतारोहण व पुलिस की एक टीम बना कर स्थानीय लोगों के साथ युवकों को बचाने के लिए रवाना कर दिया.एक दिन व एक रात तक यह टीम वर्फ में फंसे युवकों तक पहुंचने का प्रयास करती रही लेकिन तीन फुट की मोटी वर्फ की तह के साथ तीखी पहाड़ी ढलान ने बचाव दल का रास्ता बंद कर दिया.जिस कारण इस बचाव दल को वापिस लौटना पड़ा.लेकिन भरमौर प्रशासन ने इसमें ज्यादा वक्त जाया नहीं किया और सरकार से सीधे हैलीकॉप्टर की मदद से युवकों को निकालने की गुहार लगाई.जिस पर सरकार ने वायु सेना से दो हैलीकॉप्टर बचाव कार्य के लिए मांग लिए.और यह बचाव कार्य सफलता पूर्ण अंजाम दिया गया.यहां प्रशासन व सरकार की संवेदनशीलता समझने के लिए यह बात बताना जरूरी है कि प्रशासन को युवकों के वर्फ में फंसे होने की सूचना 03 नवम्बर को सुबह ग्यारह बजे मिली तो प्रशासन ने उसी वक्त पर्वतारोहण,पुलिस अधिकारियों को बुलाकर बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए जिसमें स्थानीय लोगों को भी शामिल किया गया.तीन नवम्बर को बचाव अभियान को इसलिए शुरू नहीं किया जा सका क्योंकि पैदल रास्ते से चलाए जाने वाले बचाव अभियान सदस्यों को निकलने के लिए शाम हो चली थी और मौसम भी खराब था.दूसरे दिन जब अभियान असफल हो गया तो प्रशासन ने समय बरबाद न करते हुए 04 नवम्बर को टीम के लौटने का इंतजार करने के बजाए सीधे सरकार से हैलीकॉप्टर मदद मांग ली.सरकार ने भी सहायता मुहैया करवाने के लिए समय नहीं लगाया आज 05 नवम्बर को सुबह ही सेना का बचाव दल दो हैलीकॉप्टर सहित भरमौर पहुंच गया.इस बचाव दल ने कुशलता से अपने कार्य को अंजाम दिया.इस बचाव अभियान में एक दिन स्थानीय प्रशासन ने लिया तो एक दिन सरकार ने,इतने कम समय में मानव जीवन को बचाने के लिए सरकार के इस तत्कालिक प्रयास को देख कर लोगों के मन में सरकार के प्रति इतना विश्वास तो हो ही गया है कि किसी आपात स्थिति में फंसेंगे तो सरकार उन्हें बचा लेगी.लोगों के मन में सरकार के प्रति जगी विश्वास की किरण काफी महत्व रखती है.क्योंकि अब तक लोगों को यही लगता रहा है कि सरकारें बड़े नेताओं,कॉरपोरेट,जगत से जुड़े लोगों की जान बचाने के लिए ही हैलीकॉप्टर के माध्यम से बचाव अभियान चलाती हैं.लोगों ने अब तक फिल्मों व समाचारों में भी देखा था कि विदेशों में सरकारें अपने नागरिकों की जान बचाने के लिए हैलीकॉप्टर का खर्च उठाती हैं.आज हिमाचल प्रदेश के कबायली क्षेत्र मेंं सामान्य लोगों की जान बचाने के लिए किए गए सरकार के इस अभियान ने लोगों के मन जगह जरूर बनाई है.

Exit mobile version