रोजाना24,चम्बा :- अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी भरमौर ने कन्या छात्रावास व कस्तूरबा गांधी कन्याछात्रावास का औचक निरीक्षण किया.एडीएम भरमौर पृथीपाल सिंह ने कन्या छात्रावास में रह रही छात्राओं के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लिया.शाम साढे पांच बजे छात्रावास में निरीक्षण करने पहुंचे एडीएम को देख कर छात्रावास स्टाफ सकपका गया.भरमौर में आज सारा दिन बिजली व्यवस्था बंंद थी जिस कारण छात्राओं को न ठंड व पढ़ाई में परेशानी हो रही थी.एडीएम भरमौर ने छात्राओं से उनके समक्ष आ रही समस्याओं की जानकारी ली.इस दौरान छात्राओं ने कुछ मूलभूत समस्याओं के विषय पर एडीएम को बताया.निरीक्षण के दौरान बिजली गुल थी जिस कारण छात्राओं की पढ़ाई तो बाधित हो ही रही थी वहीं छात्राएं ठंड से भी ठिठुर रही थीं.जिस पर उन्होंने हॉस्टल के लिए जेनरेटर,सोलर गीजर आरओ इत्यादि लगवाने के आदेश दिए.उन््होने छात्राओं से कहा कि हॉस्टल में शिकायत पेटी स्थापित की जाएगी जिसमें छात्राएं अपनी शिकायतें व सुझाव डाल सकती हैं.उन्होंने कहा कि शिकायत पेटी की चाबियां एडीएम भरमौर के पास ही रहेंगी.निरीक्षण के दौरान उन्होंने वार्डन को छात्राओं के डाईट चार्ट के अनुसार खाना बनाने के निर्देश दिए.
इस दौरान उन्होंने छात्राओं से उनकी समस्याएं भी पूछीं हालांकि छात्राओं ने इस पर कुछ नहीं कहा लेकिन छात्राओं ने की टोन्ड दूध के बजाए डेयरी का दूध उपलब्ध करवाने की मांग की जिस पर एडीएम ने स्टाफ से स्थानीय लोगों से गाय का दूध उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए.अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने कहा कि छात्रावास में रह रही छात्राओं को मिलने वाली हर सुविधा सुनिश्चित की जाएगी.