रोजाना24,चम्बा :- जनजातीय क्षेत्र भरमौर की परियोजना सलाहकार समिति की तीसरी तिमाही की बैठक आज भरमौर में आयोजित की गई.बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष एवं स्थानीय जियालाल कपूर ने की.बैठक निर्धारित ग्यारह बजे के बजाए शाम करीब चार बजे शुरू हुई.
बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथीपाल सिंह ने विभिन्न विभागों द्वारा विकास कार्य पर खर्च किये गए धन की प्रगति रिपोर्ट को मदवार प्रस्तुत किया.उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में जनजातीय उप योजना के तहत कुल 43.40 करोड़ व विशेष केंद्रीय सहायता योजना के तहत 2.71 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं.इस उपमंडल में परियोजना के तहत दूसरी तिमाही में विकास कार्यों के लिए निर्धारित 30% राशी खर्च किए जाने लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है.दूसरी तिमाही के अंत तक विभिन्न विभागों ने विकास कार्यों पर 12.82 करोड़ रुपये खर्च कर लिए हैं.उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
बैठक को सम्बोधित करते हुए विधायक जिया लाल कपूर ने कहा कि इस जनजातीय उपमंडल मैं विकास कार्यों को निपटाने के लिए सात से आठ माह तक का समय मिलता है.लिहाजा अधिकारियों को विकास कार्यों को पूरा करने के लिए निजि रुचि दिखाने की अपील की.उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को आधुनिक खेती का प्रशिक्षण देने व मटर के उन्नत प्रजाति के बीज प्रदान करने के निर्देश दिए.उन्होंने कहा कि कुठेड़ पंचायत में सेब की एमएम 16 प्रजाति के रूट स्टॉक तैयार किए जा रहे हैं जिन्हें बागवानों को दिया जाएगा.उन्होंने कहा कि भरमाणी माता मंदिर से निकल रहे जल बहाव का तटीकरण किया जाएगा.जिससे न तो पानी व्यर्थ होगा व न ही दूषित होगा.क्वारसी व चोली स्थित वन विभाग के विश्राम गृहों को नये सिरे से निर्मित किया जाएगा.
वहीं भेड़ पालकों को ऊन उतारने के लिए अब लम्बे समय तक अपनी बारी का इन्तजार नहीं करना पड़ेगा.उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भेड़ों की ऊन उतारने के लिए नई मशीनें मंगवाई जाएंगी.
जिया लाल कपूर ने कहा कि भरमौर क्षेत्र मे विकास कार्यों के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी.
बैठक में विभागीय अधिकारियों में अधिशाषी अभियंता लो नि वि इंद्र सिंह उत्तम,अधिशाषी अभियंता एनएच 154 ए दिवाकर पठानिया,एसएमएस उद्यान,एस एस चंदेल,एसएमएस कृषि विकास कपूर,सहायक निदेशक भेड़ विकास सतीश कपूर,जिला कल्याण अधिकारी नरेंद्र जरयाल,जिला पंचायत अधिकारी हरवंस लाल के समिति के गैर सरकारी सदस्य राकेश जरयाल,सत्य प्रसाद,नीलम ठाकुर,अरुण कुमार,कारन सिंह कपूर,अनूप,सपना के अलावा सेवा निवृत आ टी डी पी के अन्वेशण अधिकारी मुन्शी राम ने भाग लिया.