Site icon रोजाना 24

बिजली विभाग की रेड ! पकड़े गए कुंडी लगाने वाले.

रोजाना24,चम्बा :- सितम्बर माह समाप्त होते ही भरमौर उपमंडल में ठंड अपने चरम पर पहुंच जाती है.लोग ठंड से बचने के लिए लकड़ी,कोयले व हीटर का उपयोग करते हैं.बिजली के हीटर जलाने के कारण क्षेत्र में बिजली की खपत विभाग द्वारा अनुमानित खपत से अधिक हो रही है.जिस कारण कम वोल्टेज की समस्या भी उत्पन हो रही है.विद्युत विभाग के सहायक अभियंता विक्रम शर्मा व उनकी टीम ने मुख्यालय से सटे गांव सचूईं में औचक निरीक्षण कर पाया कि गांव में करीब आधा दर्जन अवैध कनैक्शन चल रहे थे जिस पर विभागीय अधिकारी ने कार्यवाही शुरू कर दी है.सहायक अभियंता ने कहा कि भरमौर उपमंडल को जितनी बिजली चाहिए इस समय उससे अधिक बिजली की खपत हो रही है जिस कारण बिजली की बड़ी लाइनों की तारें जल रही हैं तो वहीं घरों में कम वोल्टेज की शिकायतें आ रही हैं.उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिजली चोरी होने की शिकायतें भी सामने आ रही हैं जिस पर सचूईं गांव में औचक निरीक्षण किया तो वहां बिजली के छ: अवैध कनेक्शन पाये गए .जिनकी विभागीय जांच की जा रही है.दोषी लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी.उन्होंने कहा की बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग ने उडनदस्ता बनाया है जो गांव गांव जाकर औचक निरीक्षण कर बिजली चोरी के मामलों को पकड़ेगा.

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने कोयले व लकड़ी की उपलब्धता सीमित कर रखी है इसलिए अधिकतर लोग बिजली के हीटरों पर निर्भर हो गए हैं.ऐसे में कुछ लोग अवैध रूप से बिजली के कनेक्शन जोड़ कर विभाग को नुक्सान पहुंचा रहे हैं.बिजली चोरी के मामले भले ही छोटे लग रहे हैं लेकिन विभाग इन्हें गम्भीरता से ले रहा है.

Exit mobile version