Site icon रोजाना 24

जनजातीय युवकों में बॉडीबिल्डिंग का शौक !

रोजाना24,चम्बा :- भरमौर जैसे जनजातीय क्षेत्र के युवाओं में शहरी युवाओं की तरह ह्रष्ट पुष्ट शरीर बनाने की ललक दिख रही है.क्षेत्र के युवा पहले तो शीतकाल प्रवास के दौरान निचले भागों में चल रहे प्रचलन को सीखकर उसे अपने जीवन में ढालने का प्रयास करते रहे हैं.इसी कड़ी में युवाओं का ध्यान बॉडी बिल्डिंग की ओर गया है.जिस कारण भरमौर में जिम व फिटनेस सैंटर खुलने लगे हैं.भरमौर उपमंडल के गरोला में आज शर्मा फिटनेस व हैल्थ जिम का शुभारम्भ किया गया.अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथीपाल सिंह ने इस जिम का उद्घाटन किया.उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवा स्वस्थ्य व बॉडी बिल्डिंग की ओर आकर्षित हो रहे हैं यह समाज के लिए अच्छा संकेत है क्योंकि इस क्षेत्र में आने वाले युवा नशे की कुसंगति से बचे रहते हैं.

गौरतलब है कि भरमौर मुख्यालय में चार वर्ष पहले से ही क्षत्रीय जिम व फिटनेस सैंटर चल रहा है जहां हर रोज दर्जनों लोग कसरत कर बॉडी बिल्डिंग कर रहे हैं.इस जिम के शारीरिक प्रशिक्षक मंजीत क्षत्रीय बताते हैं कि भरमौर क्षेत्र के युवकों मैं बॉडी बिल्डिंग की क्षमता शहरी युवकों से अधिक है क्योंकि यहां का वातावरण शहरी वातावरण की अपेक्षा ज्यादा शुद्ध है.उन्होंने कहा कि उनके जिम में प्रशिक्षण हासिल कर रहे युवा अंतर्राज्य स्तर की बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में भाग लेने की तैयारी कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर इन्सान को चिरायु बनाता है.

Exit mobile version