Site icon रोजाना 24

यह चम्बा पुलिस है भाई ! इसमें इनसानियत भी है.

रोजाना24,चम्बा :-चम्बा पुलिस कर्मियों ने भर्ती के लिए आए युवकों को खाने व सोने की व्यवस्था कर आम जनमानस का दिल जीत लिया है. दिनांक 19/10/2018 को चंबा पुलिस के कर्मचारियों व उनके परिवार के सदस्यों ने इंसानियत की मशाल पेश की I जिला चंबा पुलिस मैदान बारगाह मे सेना की भर्ती चली हुई है I जैसा कि विदित है कि भर्ती चाहे सेना की हो या पुलिस की,इसमें भाग लेने वाले युवक गरीब परिवार से ही आते हैं.भर्ती के दौरान अभियार्थियों की संख्या ज्यादा होने की वजह से बहुत से अभियर्थियों को बाहर खुले आसमान के तले ही रात बितानी पड़ रही है तथा खाने का भी कोई उचित प्रबंध नहीं है I पिछले कल दिनांक 19/10/2018 को शाम के समय पुलिस कॉलोनी बारगाह के कर्मचारी तथा उनके परिवार के स्दस्य कॉलोनी परिसर मे घूम रहे थे तो उन्होंने बाहर घूम रहे इन युवकों से इंसानियत के नाते उनसे पूछ लिया कि उन्होने खाना खाया या नहीं तो आगे से जबाब आया कि नहीं खाया है I इस पर पुलिस कर्मचारियों ने कॉलोनी परिसर मे ही खाना बना कर लगभग 500 से 550 अभियार्थियों को खाना खिलाया और पुलिस कॉलोनी परिसर मे उनके सोने का उचित प्रबंध भी किया I

पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका का कहना है कि चम्बा पुलिस के कर्मचारी अधिकारी एक परिवार की तरह कार्य कर रहे हैं.चम्बा पुलिस टीम जिस जिम्मेदारी से अपराधों से निपटने के लिए तत्पर रहती है उसी प्रकार मानवीय कार्य को संवेदनशलता से अंजाम देती है.उन्होंने कहा कि हमारा मकसद हमारे द्वारा किए गए इस कार्य को उजागर करना नहीं है परंतु हमारा मकसद सिर्फ यह है कि हर इंसान जो इस लायक है कि किसी की मदद कर सकता है,तो वह जरूरतमंदों की मदद करें और एक सभ्य नागरिक का उदाहरण पेश करें Iपुलिस के इस कार्य के लिए लोग चम्बा पुलिस कर्मियों की सराहना करते नहीं थक रहे.

Exit mobile version