लापरवाही की हद…हीटर चलाकर निकल जाते हैं कर्मचारी !

रोजाना24,चम्बा :- खाली कुर्सियां ही सेंकती रहीं हीटर !

भरमौर स्थित लघु सचिवालय में कर्मचारियों की गम्भीर लापरवाही देखने को मिली.यहां कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों को काम करते हुए ठण्ड का सामना न करना पड़े इसलिए सरकार ने कार्यालय में बिजली व एलपीजी से जलने वाले हीटरों की व्यवस्था कर रखी है.हर कार्यालय में दो से तीन हीटरों की व्यवस्था है.ताकि आम जनता के कार्यों को निपटाने में कर्मचारी ठंड का बहाना न बनाएं.लेकिन यहां तो स्थिति ही भिन्न है.कर्मचारी तो कार्यालयों से गायब रहते हैं जबकि कार्यालय में रखी कुर्सी के पास हीटर बेवजह जलता रहता है.जिसकी किसी को परवाह नहीं.

गौरतलब है कि कार्यालयों में खाली कुर्सी के सामने हीटर जलाने के लिए भरे जाने वाले बिजली के बिल के लिए आम जनता अट्ठाईस प्रतिशत जीएसटी देती है जबकि बड़े कारोबारियों व अधिकारी कर्मचारी भी इसके लिए भारी आयकर चुकाते हैं.आम जनता के टैक्स का दुरूपयोग होने वाले इस मामले में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथीपाल सिंह ने कहा कि उनके पास ऐसी सूचना को नहीं मिली लेकिन वे लघु सचिवालय के सी सी टीवी फुटेज,बायोमिट्रिक सिस्टम से हाजिरी प्रक्रिया से मामले की जांच करेंगे.सरकारी सम्पत्ति का दुरूपयोग करने वाले कर्मचारी अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी.