Site icon रोजाना 24

भरमाणी मंदिर परिसर में चला झाड़ू !

रोजाना24,चम्बा :- भरमौर के प्रसिद्ध भरमाणी माता मंदिर परिसर में मणिमहेश यात्रा व भेड़ पालकों  द्वारा भेड़ें नर लाने व ऊन उतारने का कार्य करने के बाद बहुत सी गन्दगी मंदिर परिसर में फैल गई थी.जिस कारण परिसर से निकलता पेयजल स्रोत भी दूषित हो रहा था.

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठाशाला भरमौर के एनएसएस स्वयं सेवियों ने मंदिर परिसर की सफाई व्यवस्था के महत्व को समझते हुए यहां एक दिवसीय स्वच्छता शिविर आयोजित किया.स्वयं सेवियों ने परिसर को पूर्णतया साफ करने का पूरा प्रयास किया लेकिन यहां गन्दगी इतनी अधिक बढ़ चुकी है कि शायद इस प्रकार के कई अभियान लगातार चलाने पड़ें.

इससे पूर्व अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी भरमौर पृथीपाल सिंह भी पूरे प्रशासनिक हमले के साथ एक दिवसीय स्वच्छता शिविर आयोजित कर चुके हैं.

स्वयं सेवियों के इस प्रयास को स्थानीय लोगों ने भी सराहा है.इस अभियान में करीब सत्तर छात्राओं व स्कूल स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया.

Exit mobile version