रोजाना24,चम्बा :- चैक बाऊंस के आरोप में अदालत द्वारा भगौड़ा घोषित किये गए भरमौर उपमंडल के उलांसा गाँव के युवक को पुलिस ने हड़सर से गिरफ्तार कर लिया. दिनांक 10/10/2018 को समय लगभग 06:40 बजे शाम, उद्घोषित अपराधी मोहिंदर सिंह सपुत्र श्री धनी राम गाँव व डाकघर उलान्सा तहसील भरमौर जिला चंबा को पुलिस दल ने भरमौर के हड़सर नामक स्थान पर अपनी हिरासत मे ले लिया है I उपरोक्त अपराधी को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी चंबा ने दिनांक 24/09/2018 को परक्राम्य उपकरण अधिनियम 1881 (Negotiable Instruments Act) की धारा 138 के अंतर्गत उद्घोषित अपराधी घोषित किया था I आज दिनांक 11/10/2018 को उपरोक्त अपराधी को अदालत न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी चंबा के समक्ष प्रस्तुत किया गया. जहां पर उक्त अपराधी को 14 दिन (दिनांक 24/10/2018 तक) की न्यायिक हिरासत मे भेजा गया है I