Site icon रोजाना 24

अब नहीं दिखेगा चौरासी मंदिर परिसर प्रवेश का मौजूदा द्वार !

रोजाना24,चम्बा :- चौरासी मंदिर परिसर के सौंदर्य को बढ़ाएगा प्राचीन शैली का नया द्वार.

भरमौर के ऐतिहासिक चौरासी मंदिर परिसर के सौन्दर्यीकरण के प्रयास शुरू हो गए हैं इसके पहले चरण में चौरासी मंदिर परिसर के मुख्य द्वार को नये सिरे से बनाया जा रहा है.लो नि वि के माध्यम से निर्मित होने वाले इस द्वार का निर्माण कार्य शुरू हो गया है.विभाग ने इसके निर्माण का कार्य ठेकेदार के माध्यम से शुरू किया है.नये द्वार को बनाने के लिए पत्थर व संगमरमर से बने पुराने गेट को तोड़ने का कार्य शुरू हो गया है.

लोनिवि के वास्तुकार द्वारा तैयार गेट के नये डिजाईन के अनुसार इसे प्रचीन शैली के मुताबिक पत्थर के चबूतरे के ऊपर नक्काशीदार लकड़ी की बड़ी चौखट बनाई जाएगी जिसके ऊपर स्लेट की छत बनाई जाएगी.

भरमौर पांगी विस क्षेत्र के विधायक जिया लाल कपूर बताते हैं कि चौरासी मंदिर परिसर भरमौर ही नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश की पहचान है इसलिए इसका सौंदर्यीकरण बहुत जरूरी है.डिजाईन के अनुसार पुरानी शैली का नया गेट श्रद्धालुओं व पर्यटकों को आकर्षित करेगा.परिसर के सौन्दर्यीकरण के अगले चरण में परिसर की सीमा दीवार तैयार करने व परिसर को बिजली व अन्य तारों से मुक्त करने पर कार्य किया जाएगा.

Exit mobile version