रोजाना24,चम्बा :- 24 सितम्बर की भारी बरसात के बाद आज आज जाड़े ने भी दस्तक दे दी.भरमौर क्षेत्र की कम ऊंचाई पहाडियों पर शुरू हुआ हिमपात रिहायशी क्षेत्र तक पहुंचा गया.भरमौर क्षेत्र की तमाम पहाड़ियों पर आज सुबह हिमापात शुरू हुआ तो कुछ ही मिनटों में यह कुगति गांव व भरमाणी माता मंदिर तक पहुंच गया हालांकि हिमपात बहुत कम हुआ लेकिन इसे जाड़े के आगमन मान लिया गया है.स्थानीय लोगों का कहना है कि अक्तूबर माह में पहले भी कई बार हिमपात हो चुका है.लेकिन तापमान में अचानक गिरावट चौंकाने वाली है.क्षेत्र के लोग अभी खरीफ की फसल इक्कठी करने मैं जुटे हुए हैं.हिमपात व वर्षा के कारण लोगों की फसलें व चारे के लिए काटी गई घास खराब हो गई है.वहीं भेड़ बालकों के रेवड़ भी भरमौर के विभिन्न भागों में ही मौजूद हैं.जोकि ऊन ऊ तार ने के बाद निचले गरम भागों की ओर जाने वाले हैं.शुन्य के पास पहुंच रहे तापमान में ऊन उतरी भेड़ों के मरने की सम्भावना बन गई है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगर अगले एक सप्ताह तक मौसम साफ रहता है तो लोगों को अपनी फसल समेटने व चारा इक्कट्ठा करने के लिए पर्याप्त वक्त मिल जाएगा.