Site icon रोजाना 24

संस्थान आती जाती छात्राओं से हो रही छेड़छाड़,पुलिस ने नहीं की कार्यवाही !

रोजाना24, चम्बा:- भरमौर मुख्यालय स्थित एक शैक्षणिक संस्थान की छात्राओं से राह चलते छेड़छाड़ का मामला सामने आया है.प्राप्त जानकारी अनुसार यह संवेदनशील घटना भरमौर मुख्यालय स्थित गैस एजेंसी के पास हुई है.जहां पर एक टी स्टाल चलाने वाला व्यक्ति एक शैक्षणिक संस्थान में पढ़ने वाली छात्राओं पर अभद्र टिप्पणियां व फब्तियां कसता है.तीन छात्राओं ने संस्थान के पास लिखित शिकायत पत्र में कहा है कि वे जब भी गैस एजेंसी के पास से गुजरती हैं तो उक्त टी स्टाल संचालक पवन कुमार उन पर फब्तियां करता है जिस दौरान उसके साथ कुछ अन्य युवक भी होते हैं.छात्राओं का कहना है कि उनके साथ यह दुर्व्यवहार 22 सितम्बर से लगातार हो रहा है.जिस कारण उनका संस्थान जाना भी मुश्किल हो गया है.उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में उन्होंने संस्थान में अट्ठाईस सितम्बर को शिकायत भी दर्ज करवाई थी लेकिन अभी तक उस पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है.जिस कारण वे मानसिक रूप से परेशान हो रही हैं.माना जा रहा है कि संस्थान के शिक्षक इसे संस्थान

संस्थान प्रबंधन ने छात्राओं की शिकायत पर पुलिस को कार्यवाही करने की सूचना जारी की है.संस्थान प्रबंधन ने कहा कि आज इस मामले को पुलिस को सौंपा गया है.

गौरतलब है कि लड़कियों के छेड़छाड़ मामले में लड़कियों के अभिभावकों ने अपने स्तर पर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी लेकिन पुलिस ने कार्यवाही करने के बजाए अभिभावकों को ही डरा धमका कर शिकायत पर पर्दा डाल दिया.जिस कारण छात्राओं में असुरक्षा का भाव बढ़ गया.लेकिन छात्राओं ने हिम्मत दिखाते हुए शैक्षणिक संस्थान के माध्यम से कार्यवाही शुरू करने का फैसला लिया है.छात्राओं ने कहा कि अगर अब पुलिस ने कार्यवाही न की तो वे सामुहिक आत्म दाह कर लेंगी.

इस संदर्भ में पुलिस थाना प्रभारी नितिन चौहान ने कहा कि मामला उनके सामने नहीं आया है.किसी पुलिस कर्मी ने उनके परोक्ष छात्राओं के अभिभावकों को डराया धमकाया है तो उनके विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी.उन्होंने कहा कि अभी मामला उनके पास पहुंचा नहीं है.अगर शिकायत मिलती है तो वे आरोप मतों के विरुद्ध गम्भीरता से कार्यवाही करेंगे.

Exit mobile version