Site icon रोजाना 24

जन प्रशासन समिति की बैठक में भरमौर-चम्बा सड़क मार्ग बना मुद्दा .

रोजाना24,चम्बा :- राष्ट्रीय जल विद्युत निगम  की विद्युत परियोजना चमेरा चरण दो के जलाशय बग्गा  के समीप, क्षतिग्रस्त चंबा भरमौर संपर्क मार्ग  के अवलोकन करने के बाद अधिकारियों को निर्देश देते हुए जन प्रशासन समिति के अध्यक्ष राकेश पठानिया ने कहा कि लोक निर्माण विभाग  एनएचपीसी के साथ बेहतर तालमेल स्थापित करके  चंबा-भरमौर  संपर्क सड़क को जल्द भारी वाहनों के लिए सड़क बहाली का कार्य पूर्ण  करवाएं, उन्होंने कहा कि इस कार्य को दो से तीन चरणों में अंजाम दे, ताकि लोगों को असुविधा का सामना ना करना पड़े।उन्होंने एसडीम चंबा व भरमौर को निर्देश देते हुए कहा कि वे भरमौर के लिए प्रतिदिन, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति  सुनिश्चित बनाएं , ताकि इन क्षेत्रों में गैस सिलेंडर ,डीजल तथा पेट्रोल व आवश्यक भोजन सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके ।  इस अवसर पर मुख्य अभियंता चमेरा 2 जनेश सहिनी ने राकेश पठानिया को आश्वस्त किया कि  8 से 10 दिनों के भीतर  बड़े वाहनों के लिए मार्ग को खोल दिए जाएगा। इस अवसर पर उपायुक्त चंबा हरिकेश मीणा,अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी भरमौर पृथीपाल सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version