Site icon रोजाना 24

प्रधान जी ! नौ दिनों से बंद है बिजली ठीक तो करवाइये.

रोजाना24,चम्बा :- भरमौर विकास खंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत प्रंघाला,हड़सर,कुगति में पिछले नौ दिनों से बिजली बंद है.इन पंचायत के हजारों लोग रात के वक्त रोशनी के लिए महंगे लैम्प खरीदने को विवश हैं.बिना बिजली के बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है सो अलग.22 से 24 सितम्बर की वर्षा के कारण हुए भूस्खलन के कारण प्रभावित हुई विद्युत व्यवस्था को बहाल करने के प्रयास में विभाग को नौ दिन हो गए हैं.बिजली न आते देख ग्रामीणों का सब्र भी खोने लगा है.गांधी जयंती के अवसर पर हुई विशेष ग्राम सभा में पंचायत के समाज सेवी बिल्ला जरयाल ने बिजली बाधित होने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि विभाग मुख्यालय की बिजली बहाल करने के बाद अन्य भागों की विद्स़युत सेवा बहाल करने में सुस्त रवैया अपनाए हुए है.जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.उन्होंने ग्राम पंचायत की कार्यप्रणाली को सवालों के घेरे में खड़ा करते हुए कहा कि पंचायत में बिजली,पानी,सड़क,रास्ते,स्कूल,स्वास्थ्य केंद्रों की निगरानी करना भी पंचायत का कार्य है लेकिन पंचायत प्रतिनिधि इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

इस बारे में पंचायत प्रधान संजय कुमार ने कहा कि जब से बिजली गुल हुई है वे इसे बहाल करने के लिए व्यक्तिगत तौर पर विद्युत विभाग से लगातार मांग करते आ रहे हैं.वहीं विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता सुरेश कुमार बताते हैं कि इस भूभाग मैं बहुत से बिजली के खम्भे गिर गए हैं जिन्हें ठीक करने के लिए विभागीय कर्मचारी दिन रात प्रयास कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि आज शाम या कल तक बिजली बहाल हो जाएगी.

Exit mobile version