रोजाना24,चम्बा :-होली में आयोजित जिला स्तरीय टूर्नामेंट में भाग लेने पहुंचे चम्बा जिला के विभिन्न प्राथमिक स्कूलों के शेष सभी बच्चों को आज होली से उनके घरों को रवाना कर दिया गया.अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथीपाल सिंह ने कहा कि बच्चों को ले जाने के लिए सुबह नौ बजे ही गतिविधियां शुरू हो गईं थीं.वाहनों को होली पहुंचने व बच्चों को सड़क तक पहुंचने में हुई देरी के कारण दोपहर तक का समय लग गया अन्यथा प्रशासन ने बच्चों को सुबह का नाश्ता करने के बाद ही रवाना करने के लिए तैयार कर रखा था.उन्होंने सड़क बहाल करने,व लोगों तक राहत व सहायता पहुंचाने में जुटे सभी सरकारी व गैरसरकारी लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदा के समय समूचे भरमौर क्षेत्र के लोगों ने एकजुटता से एक दूसरे की मदद करने की पहल की. वहीं प्रशासनिक कार्यों में तेजी लाने के लिए भी भरपूर सहयोग दिया.