Site icon रोजाना 24

चम्बा भरमौर सड़क मार्ग यातायात के लिए कब हुआ बहाल ?

रोजाना24,चम्बा :-लोनिवि व एनएच प्राधिकरण के प्रयासों से चम्बा भरमौर सड़क मार्ग पर यातायात बहाल कर दिया गया है.लोनिवि भरमौर मंडल अधिशाषी अभियंता इंद्र सिंह उत्तम ने कहा कि इस सड़क मार्ग को खोलने के लिए विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों ने रात दिन मेहनत की है.कर्मचारियों ने लोगों की सुविधा के लिए स्वयं की जान को भी जोखिम में डाला है.सड़क मार्ग बहाल करने के लिए मशीन ऑपरेटर,मजदूर,सहायक अभियंता,कनिष्ठ अभियंता,आदि सब लोग रात दिन जुडे रहे.ऐसा पहली बार हुआ है कि सड़क के इतने अधिक लम्बे खराब सड़क मार्ग को मात्र दो दिन में बहाल किया गया हो.उन्होंने कहा कि विभाग का पहला लक्ष्य चम्बा भरमौर सड़क मार्ग को बहाल करना था.हालांकि यह सड़क मार्ग एनएच प्राधिकरण के अधीन है लेकिन प्राधिकरण के पास पर्याप्त संसाधन होने के कारण लोनिवि ने इसे बहाल करने का बीड़ा उठाया.जिसमें विभागीय मशीनरी व कर्मचारी जुटे थे.उन्होंने कहा कि अभी यह मार्ग हल्के चौपहिया वाहनों की आवाजाही के लिए तैयार हुआ है.कुछ दिनों में इसे बस योग्य बना दिया जाएगा.लोनिवि मंडल भरमौर ने भरमौर से धरवाला के बीच के तमाम भूसख्लन बाधित स्थलों को बहाल करने में अपना योगदान दिया.जिसमे एनएचपीसी के अंतर्गत आने वाले सड़क मार्ग को भी लोनिवि ने ही बहाल किया.

अधिशाषी अभियंता ने कहा कि इसके बाद होली खड़ामुख सड़क मार्ग की तैयारी नामक स्थान हुए भूसख्लन बाधित स्थल को ठीक किया जाएगा व इसी दौरान भरमौर कुगति सड़क मार्ग को बहाल करने के प्रयास भी किये जाएंगे.उन्होंने कहा कि दो दिनों में कुगति भरमौर व होली सड़क मार्ग बहाल हो जाएंगे.भारी वर्षा के कारण लो नि वि को हुए नुक्सान का आकलन आरडी अनुसार तैयार किया जा रहा है.

लोनिवि द्वारा युद्धस्तरीय कार्य अभियान चला कर रिकॉर्ड समय में सड़क मार्ग बहाल करने पर लोग विभागीय अधिकारी कर्मचारियों की भुरि भुरि प्रशंसा कर रहे हैं

 

Exit mobile version