रोजाना24,चम्बा :-गत दिवस ग्राम पंचायत चोबिया में भूसख्लन के कारण राजकीय उच्च व प्राथमिक स्कूल भवनों के ऊपर शंकु धारी वनों के पेड़ उखड़ कर आ गिरे जिस कारण स्कुल भवनों को काफी क्षति पहुंची है.पंचायत समिति उपाध्यक्ष अरुण ठाकुर ने घटना स्थल का मुआयना कर प्रशासन से शीघ्र मुरम्मत कार्य शुरू करने की मांग की है.
उधर दूसरी ओर ग्राम पंचायत प्रंघाला के पालधा गांव के विनोद कुमार व दिनेश कुमार के घरों को भूसख्लन के कारण भारी नुक्सान हुआ है.उन्होंने प्रशासन से जल्द राहत कार्य शुरू करवाने की मांग की है.
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पीपी सिंह ने कहा कि स्कूल भवन व पालधा में हुए भवन के नुक्सान के आकलन के लिए राजस्व विभाग की टीम भेज दी गई है.पीड़ित परिवारों को शीघ्र राहत प्रदान करवाने के प्रयास किये जा रहे हैं.