Site icon रोजाना 24

मणिमहेश परिक्रमा से वापिस लौटने तक बह चुकि थीं पुलियां…!

रोजाना24,चम्बा :-21 सितम्बर को मणिमहेश परिक्रमा पर निकले भरमौर मुख्यालय के पांचों युवक सकुशल घर पहुंच गए हैं.परिक्रमा पर गए यह युवक मौसम खराब होने के कारण बीच रास्ते से वापिस लौट आए हैं.परिक्रमा पर निकले युवकों में संजय कुमार व दीपक राणा का कहना है कि वे पर्यटन विभाग द्वारा प्रशिक्षत गाईड व पर्वतारोही हैं.यहां के मौसम व परिस्थितियों से वे अच्छी तरह परिचित हैं.मौसम खराब होने तक वे मणिमहेश कैलाश के पीछे हनुमान शिला नामक स्थान से कुछ नीचे तक पहुंच चुके थे.लेकिन इस दौरान वर्षा शुरू हो गई.दो रातें वहां बने भेड़ पालकों के गोठ में  गुजार कर वर्षा रुकने के इन्तजार किया लेकिन वर्षा रुकने के बजाए वहां हिमपात होना शुरू हो गया.जिस कारण परिस्थितियां आगामी यात्रा के विरुद्ध हो गईं और उनके दल को वापिस लौटना पड़ा.उन्होंने बताया कि मणिमहेश के पीछे हनुमान शिला तक  करीब एक फुट हिमपात हो चुका था.वापिस लौटते वक्त रास्ते भूसख्लन के कारण टूट चुके थे व भुजला नाले पर बनी लकड़ी की अस्थाई पुलियां भी बह चुकी थीं.जिस कारण उन्होंने रिवर क्रॉसिंग की तकनीक अपना कर उफनते नाले को पार किया.24 सितम्बर शाम को वे भरमौर पहुंच गए.उन्होंने कहा कि सामान्य लोगों के लिए यह यात्रा जानलेवा साबित हो सकती थी लेकिन उनके दल के लिए यह काफी रोमांचक रही.उन्होंने कहा कि वापिसी के दौरान कुगति भरमौर सड़क मार्ग की दशा भी बेहद खराब हो चुकी थी.जगह जगह भूसख्लन के कारण सड़क मार्ग बाधित हो चुका था.जिस कारण उन्हें बीस किमी का सड़क मार्ग भी पैदल चलकर ही पूरा करना पड़ा.

गौरतलब है कि 22 सितम्बर को मौसम खराब होने व मौसम विभाग की चेतावनी के बाद युवकों के परिजनों ने इनकी खोज शुरू कर दी थी .वहीं प्रशासन ने भी पर्वतारोहण व पुलिस को मामले की छानबीन कर युवकों की तलाश करने के निर्देश दे दिए थे.

Exit mobile version