Site icon रोजाना 24

तबाही ही तबाही…मायूस चेहरे..सहायता का इंतजार.

वहीं दुर्गेठी में गत दिवस भीखम राम के घर व जमीन को नुक्सान होने के बाद आज सुबह आत्मा राम की तीन दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं तो वहीं वर्षा शालिका में खड़ी दो मोटर साईकल कीचड़ में दब गईं.दुर्गेठी के नाले के ऊपरी भाग में बादल बचने के कारण दुर्गेठी में पेड़ों के तने भी उखड़ कर सड़क में पहुंच गए.गरोला में खेमराज की दुकान व सरधा राम का घर क्षतिग्रस्त हो गया.वहीं पट्टी भरमाणी वाया मलकौता सड़क मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया है.ग्राम पंचायत प्रंघाला के पालधा गांव के विनोद कुमार का घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.

बरसात के कारण भरमौर मुख्यालय में पेयजल व्यवस्था चौपट हो गई है.कुछ हिस्सों में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह ठप्प रही तो जहां पानी चल रहा था वहां नलों से गंदला पानी आ रहा था.जिस कारण मुख्यालय में आज लोग बोतलबंद पानी खरीदने के लिए मजबूर हुए.

क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था अट्ठारह घंटों बाद बहाल हो पाई.ददवां नामक स्थान पर खंभा गिर जाने के कारण बीती रात से ही मुख्यालय में बत्ती गुल हो गई थी.हालांकि अभी भी भरमौर क्षेत्र के प्रंघाला,चोभिया,हड़सर,कुगति पंचायत सहित कई पंचायतों में विद्युत सेवा बहाल नहीं हो पाई है.विभाग के सहायक अभियंता विक्रम शर्मा ने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी विद्युत सेवा बहाल करने मे अपना सौ प्रतिशत योगदान दे रहे हैं.कल तक सभी गांवों में विद्युत सेवा बहाल कर दी जाएगी.

अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पीपी सिंह ने कहा कि जिस जिस भाग से नुक्सान की सूचना आ रही है वहां के सम्बंधित पटवारी,कानून गो व नायब तहसीलदार को घटनास्थल पर मौका करने के लिए भेजा जा रहा है.उन्होंने कहा कि पूरे उपमंडल में भारी नुक्सान हुआ है वहीं मौसम अभी तक खराब है जिस कारण सरकारी अमले को घटना स्थलों का दौरा करने में मुश्किल पेश आ रही है.खराब सड़कों भूसंख्लनों के खतरे के बावजूद अधिकारी व कर्मचारी लोगों की सहयता व राहत पहुंचाने के लिए उनके घर द्वार तक पहुंच रहे हैं.उन्होंने कहा कि कल तक नुक्सान की पूरी स्थिति साफ हो जाएगी.

Exit mobile version