हड़सर के पास भूसंख्लन में दबा भेड़ बकरियों का रेवड़.

रोजाना24,चम्बा :- साठ भेड़ बकरियों का रेवड़ भूसख्लन में दबा.

बीती रात हड़सर भरमौर सड़क मार्ग पर डुंडा नामक स्थान पर भूसख्लन के कारण तीन भेज पालकों का पशु धन दब गया है.प्रशासन ने राहत व बचाव कार्य हेतु भेज विकास विभाग व राजस्व विभाग की टीमें घटना स्थल की ओर रवाना कर दी हैं.

प्राप्त जानकारी अनुसार डुंडा नामक स्थान पर चलेड गांव के भेड पालक सुरजन सिंह की 24,पूर्ण सिंह की 13 व प्रंघाला के भेड पालक जगदीश चंद की तेरह भेड़ें इस भूसंख्लन की भेंट चढ. गईं हैं.मौके पर गए उक्त वृत के पटवारी ने प्रशासन को रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा है कि भूसंख्लन के आस पास से अभी तक दस भेड़ें मृत बरामद हुई हैं जबकि मलबा बहुत अधिक होने के कारण बाकि भेड़ बकरियों को निकाला नहीं जा सका है.घटना स्थल पर अभी भी भूसंख्लन का खतरा बना हुआ है.

अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथी पाल सिंह ने कहा कि भेड़ पालकों की यथासम्भव सहायता की जाएगी.

उक्त भेड़ पालक लौहल स्पीति की ओर से भरमौर की ओर से जा रहे थे.