.रोजाना24,चम्बा :- एनएचपीसी द्वारा छोड़े गए बांध के पानी से दुर्गेठी के किसान की मेहनत बही.
भारी वर्षा के कारण भरमौर में पहले से ही जन जीवन अस्त व्यस्त है ऐसे में एनएचपीसी द्वारा बांध से छोड़े गए पानी के कारण लोगों के खेत व फसलें बह गईं हैं.आज एनएचपीसी के चमेरा चरण तीन के बांध से पानी छोड़ा गया है जिससे रावी नदी का जलस्तर में काफी बढ़ौतरी हो गई है.नदी के पानी ने तटों के आसपास लगती भूमि को काटना शुरू कर दिया है.ग्राम पंचायत दुर्गेठी के भीखम राम ने घर के पास बनाए ग्रीन हाउस व पास ही नींबू का बगीचा तैयार किया था.बांध के पानी के कारण उनके नींबू के पौधे रावी में बह गए जबकि ग्रीन हाऊस भी क्षतिग्रस्त हो गया है.
भीखम राम ने कहा है कि मौसम विभाग की चेतावनी व प्रशासन के अलर्ट पर एनएचपीसी प्रबंधन बांध में बढ़ते जल स्तर पर नियंत्रण करने के लिए पिछले कल से बांध के गेट खोल कर पानी को नियंत्रित मात्रा मैं छोड़ सकता था लेकिन एनएचपीसी प्रबंधन ने दूरदर्शिता से निर्णय नहीं लिया जिस कारण उनको यह नुक्सान उठाना पड़ा है.उन्होंनें प्रशासन से नुक्सान का आकलन कर मुआवजा देने की मांग की है.वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि बांध से एक दम पानी छोड़ने के कारण रावी नदी के तटों का तीव्रता से क्षरण होता है इसलिए निगम को नियंत्रित तरीके से पानी छोड़ने की तकनीक अपनानी चाहिए.