चन्हौता के कथेड़ गांव में बही 26 भेड़ बकरियां !

रोजाना24,चम्बा :- हदरानी गोठ से छब्बीस बकरियां चोली नाले में बह गई हैं.

भारी वर्षा के कारण भरमौर क्षेत्र के विभिन्न भागों से नुक्सान की सूचनाएं मिल रही हैं.जिनमें से ग्राम पंचायत चन्हौता के कथेड़ गांव के सरवण राम पुत्र धुज राम की छब्बीस भेड़ बकरियां नाले के बहाव में बह गईं.सरवण राम के अनुसार हर रोज की तरह बीती रात भी उनकी भेड़ बकरियां चोली नाले के ऊपरी भाग में हदरानी गोठ नामक स्थान पर रखी गईं थीं.वे शाम को घर वापिस आ गए थे आज सुबह जब वे उक्त स्थान की ओर रवाना हुए तो वे नाला पार नहीं कर पाए मात्र तीन बकरियां नाले के दूसरे हिस्से में बहाव में फंसी हुई दिख रहीं थीं.वे अपने पशुधन को मुसीबत में देखकर भी कुछ नहीं कर पाए.उन्होंने प्रशासन से सहायता की मांग की है.

उधर इस संदर्भ में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पीपीसिंह ने कहा कि सम्बंधित क्षेत्र के राजस्व विभाग की टीम को घटना स्थल की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं.