Site icon रोजाना 24

मणिमहेश परिक्रमा पर निकले युवक फंस सकते है परेशानी में.

रोजाना24,चम्बा :- इक्कीस सितम्बर को मौसम साफ देख भरमौर मुख्यालय के कुछ युवक मणिमहेश परिक्रमा पर निकल गए हैं.भरमौर से कुगति होते हुए यह युवक मणिमहेश कैलाश के पिछले भाग से होते हुए मणिमहेश झील तक पहुंचने की योजना पर निकल गए हैं.लेकिन इस समय यह युवक कहां पर हैं किसी को कोई खबर नहीं है.

अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी भरमौर ने पुलिस थाना प्रभारी भरमौर को मणिमहेश यात्रा पर जाने वाले लोगों को रोकने व यात्रा पर गये लोगों की जानकारी के निर्देश दिए हैं.पुलिस थाना प्रभारी नितिन चौहान ने कहा कि मणिमहेश जा रहे कुछ युवकों को हड़सर से वापिस भरमौर मुख्यालय भेज दिया गया है.उनका कहना है कि इस वक्त मणिमहेश यात्रा पर कोई भी व्यक्ति नहीं है.न तो पुलिस व न ही प्रशासन के पास मणिमहेश परिक्रमा पर गए युवकों की जानकारी है.

गौरतलब है कि पिछले कल से भरमौर की पहाड़ियों पर हिमपात हो रहा है.जबकि मणिमहेश की पर्वत श्रंखला पर सबसे ज्यादा हिमपात होता है.और इन युवकों का परिक्रमा मार्ग बिलकुल मणिमहेश कैलाश के बाएं हिस्से के दर्रे को पार करता हुआ निकलता है.इस समय इस मार्ग पर भारी हिमपात हो रहा है.लोगों का कहना है कि युवकों का यह दल पर्वतारोहण की तकनीकों से परिचित हैं .वहीं यह दल हर वर्ष मणिमहेश यात्रा के बाद परिक्रमा पर जाता रहा है.लेकिन इस वर्ष मौसम की परिस्थित अलग है वहीं यह मार्ग बेहद खराब दशा में है.ऐसे में प्रशासन को कुछ आवश्यक कदम उठाने होंगे.

Exit mobile version