हिमाचल में होगी किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया की सीनियर प्रतियोगिता.

रोजाना24,चम्बा :- हिमाचल प्रदेश पहली बार किकबॉक्सिंग की राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा का आयोजन करने जा रहा है.जानकारी देते हुए हि प्र किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने कहा कि इस वर्ष नवम्बर माह में सीनियर वर्ग में लड़कों व लड़कियों की किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता सोलन जिला के कुमारहट्टी में आयोजित की दा रही है.प्रतियोगिता के आयोजन के लिए आज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने नाहन में बैठक कर प्रतियोगिता के लिए रूप रेखा तैयार की.उन्होनें कहा कि राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा से पहले प्रदेश के हर जिला में क्वालिफायर प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी.जिला में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राज्य टीम की युनिफार्म  हासिल होगी.उन्होंने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ियों के पास राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने गायक सुनहरी मौका है.मार्शल आर्ट के किसी भी स्टायल के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं.उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता कि तैयारी के लिए हर जिला में प्रतियोगियों कड़ा अभ्यास करवाया जा रहा है.हर जिला की एसोसिएशन को प्रतियोगिता की तैयारियां करने के निर्देश दिए गए हैं

बैठक में हि प्र किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के तकनीकी विशेषज्ञ एवं महासचिव इकबाल मलिक,भूषण कुमार,अब्बास मलिक,जितेन्द्र शर्मा सहित जिला सिरमौर किकबॉक्सिंग संघ से जावेद,प्रमोद शर्मा,अम्बिका शर्मा,वीरबाला व बलदेव शर्मा भी मौजूद रहे.