Site icon रोजाना 24

सरकार ! सात महीने हो गए बिन तनख्वाह के कुछ तो रहम करो.

रोजाना24,चम्बा :- भरमौर के विभिन्न स्कूलों में एसएमसी के तहत तैनात पी जी टी अध्यापक पिछले सात माह से बिना वेतन के अपनी सेवाएं दे रहे हैं.बेरोजगार युवाओं ने स्कूल में इसलिए नौकरी की थी कि सरकार हर माह उन्हें वेतन देती रहेगी ताकि वे खुद का परिवार का भरण पोषण कर सकें.लेकिन सरकार ने तो पिछले सात माह से इन अध्यापकों फूटी कौड़ी तक नहीं दी है.सात माह से वेतन न  मिलने के कारण इन अध्यापकों को राशन का जुगाड़ करने की समस्या खड़ी है गई है.राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय औरा, खणी, दुर्गेठी, उल्लांसा में कार्यरत एसएमसी तहत अध्यापकों ने सरकार से जल्द वेतन देने की गुहार लगाई है इन अध्यापकों में सरिता, महेश, जोगिंदर,  बबिता,देवेंद्र,नरिंदर, विनोद,संजय, विशाल,महिंद्र,पवन ,प्रकाश चंद, चंद्रेश कुमारी, विजेंदर, दीपशिखा, तमन्ना, पाल सिंह,  कुलदीप,मनजीत,विजय,सुशील,प्रहलाद आदि का कहना है कि बिना वेतन के सात माह बहुत मुश्किल से गुजारे हैं.अब तो दुकानदार भी उधार के राशन का पैसा मांगने लगे हैं.अध्यापकों ने सरकार से जल्द वेतन जारी करने की मांग की है.

Exit mobile version