भरमौर प्रशासन ने जारी किया अलर्ट !

रोजाना24,चम्बा :- आगामी तीन दिन तक मौसम खराब रहने के कारण भरमौर प्रशासन ने मणिमहेश यात्रियों व पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी है.अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी भरमौर पृथी पाल सिंह ने कहा कि अगल तीन दिनों तक क्षेत्र में भारी वर्षा होने व पहाड़ियों पर हिमपात होने की सम्भावना है.मणिमहेश यात्रा के दौरान पत्थर गिरने व भूसख्लन होने की सम्भावना बनी हुई है इसलिए पर्यटकों व श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थलों पर आश्रय लेने की सलाह दी जाती है.

गौरतलब है कि राधाष्टमी स्नान के बाद भी श्रद्धालुओं की मणिमहेश यात्रा पर आवाजाही जारी है.हालांकि अभी श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम है लेकिन अभी भी मणिमहेश, गौरी कुंड,धन्छो,हड़सर व भरमौर में सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद हैं.