रोजाना24,चम्बा :- मणिमहेश यात्रा में तेईस दिन की ड्यूटी देने के बाद पुलिस व भरमौर प्रशासन के कर्मचारी अधिकारी वापिस अपने अपने मुख्यालय लौट रहे हैं.भरमौर प्रशासन के कर्मचारी छ: छ: दिन के अंतराल पर ड्यूटी देकर वापिस मुख्यालय लौटते रहे हैं.जहां वापिस आकर उन्हें अपने आवास में शारीरिक व मानसिक थकान मिटाने का मौका तो मिल जाता है. जबकि पुलिस कर्मियों की ड्यूटी रोटेशन में होने के बावजूद उन्हें आराम नहीं मिल पाया क्योंकि मणिमहेश यात्रा के दौरान पुलिस कर्मियों के ठहरने के लिए सामूहिक व्यवस्था की गई होती है.जहां साथी कर्मियों के शोर के कारण वे न तो समय पर सो पाए हैं व न ही वे समय पर खाना खा पाए हैं.वहीं धूल भरे रास्तों पर ट्रैफिक ड्यूटी,मणिमहेश,गौरीकुंड,सुनराशी,धन्छो जैसी कम ऑक्सीजन वाले स्थानों पर लगातार रहने के कारण कई पुलिस कर्मी बीमार भी हो गए हैं.हालांकि यह पुलिस कर्मी इस प्रकार के माहौल में कार्य करने के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से प्रशिक्षित होते हैं लेकिन फिर भी आसान काम की उम्मीद तो रहती ही है.
पिछले कल यात्रा समाप्त होने के बाद यह सब कर्मचारी अधिकारी अब वापिस अपने अपने मुख्यालय लौटने लगे हैं.अपना सामान वाहनों पर चढ़ाती महिला पुलिस कर्मियों की घर जाने की खुशी चेहरे पर साफ झलक रही है.जो भरमौर से जल्द से जल्द निकल जाना चाहती हैं.