रोजाना24,चम्बा :- मणिमहेश यात्रा के दौरान इस वर्ष मणिमहेश यात्रियों ने दिल खोल कर भगवान शिव को अर्पित किया है.मणिमहेश यात्रियों ने मात्र राधाष्टमी स्नान के चौबीस घंटों में शिव पूजा स्थल पर पांच लाख पचपन हजार चार सौ उनसठ रुपये का चढ़ावा चढ़ाया.प्रशासन इस राशी को गिन कर इसके हिस्सेदारों में बांटेगा.जिसमें आधा हिस्सा मणिणिमहेश न्यास का व बाकी आधे हिस्से को अन्य चार हिस्सेदारों हड़सर पुजारी,शिव चेले,दशनामी अखाड़ा न्यास भरमौर,व चरपट नाथ चम्बा में बांटा जएगा.
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथीपाल सिंह ने कहा कि बंटवारा पिछले वर्ष अपनाए गए मापदंडों के अनुसार ही किया जाएगा.उन्होंने कहा कि मणिमहेश, हड़सर, चौरासी मंदिर व भरमाणी माता के पास स्थापित दान पात्रों की दान राशी भी निकाल कर गिन ली गई है जिसमें अभी गौरीकुंड, सुनराशी व धन्छो में स्थापित राशी की गणना की जा रही है.
दान पात्रों से मणिमहेश यात्रा के बाद अब तक सात लाख छ: हजार सात सौ अट्ठाईस रुपये की दान राशी प्राप्त हो चुकी है.जबकि शेष दान पात्रों से निकली राशी की गणना की जा रही है.
गौरतलब है कि मणिमहेश न्यास ने इस बार न्यास निधि बढ़ाने के लिए ज्यादा प्रयास भी नहीं किये.न्यास ने न तो वाहन पंजीकरण शुल्क लिया व न ही सब लंगर सेवा समितियों के पासदान पात्र रखे.इसके बावजूद श्रद्धालुओं ने इतना अधिक दान दिया है.