हे भगवान ! बच्चे को बचाने के प्रयास में मां की भी गई जान.

रोजाना24,चम्बा :- होली घाटी की कुलेठ पंचायत में एक बहुत ही दर्दनाक घटना घटी जिसमें मां के सामने बेटा गहरी खाई में जा गिरा.बेटे को बचाने के प्रयास में मां भी उसी खाई में जा गिरी जिस सारण दोनों मां बेटे की मृत्यु हो गई.पुलिस से मिली जानकारी अनुसार भरमौर की पुलिस चौकी होली मे सूचना प्राप्त हुई कि कुलेठ नामक जगह के पास एक बच्चा व उसकी माता ढांक मे गिर गये हैं.सूचना प्राप्त होते ही पुलिस दल घटना स्थल की ओर रवाना हो गया. मौके पर पहुंच कर घटना का मंजर देख कर पुलिस दल के सदस्यों का दिल भी पसीज गया. घटना स्थल पर एक बच्चा विनोद पुत्र राम पाल गांव कलायास डा0 मोडी त0 व जिला नागर राजस्थान व उम्र 9 साल की मृत्यु हो चुकी थी जबकि उसकी माता पूजा उम्र 32 साल घायल अवस्था में पड़ी हुई थी.पुलिस ने पूछताछ करने पाया गया कि दिन के  करीब 11.30 बजे  होली-कुलेठ लिंक रोड़ पर बच्चे का अचानक पैर फिसल गया जिसे बचाने के लिये उसकी मां गई जो बच्चे को बचाते समय बच्चे के साथ ही ढांक से नीचे गिर गयी जिसे घायल अवस्था में उपचार हेतु क्षेत्रीय अस्पताल चम्बा लाया जा रहा था जिसकी रास्ते मे मृत्यु हो गई । पुलिस ने कार्यवाही जेर धारा 174 दण्ड प्रक्रियां सहिंता थाना भरमौर में शुरू कर दी है.

इस दर्दनाक घटना के बाद पूरी होली घाटी में मायूसी छा गई है.