रोजाना24,चम्बा :- मणिमहेश यात्रा के दौरान कुछ क्षण सकून से बिताने भरमौर पहुंचे आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक एवं न्यूरोसर्जन डॉ जनक राज ने इस दौरान भी मरीजों की जांच की.विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे दर्जनों मरीज स्वास्थ्य जांच करवाने उनके आवास पर पहुंच गए.जिस दौरान कुछ मरीजों के परिजन उन्हें गम्भीर परिस्थिति वाले मरीजों के देखने के लिए अपने साथ ले गए.जिसमें से एक मरीज को ऑपरेशन के लिए शिमला बुलाया गया.दो दिन भरमौर प्रवास के बाद आज वे भरमौर से शिमला के लिए रवाना हो गए.
इस दौरान भरमौर से चम्बा तक विभिन्न स्थानों पर लोग अपनी स्वास्थ्य जांच करवाने के लिए रास्ते में उनकी गाड़ी रोकते रहे.डॉ जनक राज ने कहा कि अगर वे कुछ कर सकने में सक्षम हैं तभी तो लोग उनके पास अपनी समस्या लेकर आते हैं.उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मैं लोगों के काम आ सकता हूं.इस दौरान वे प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी भी दे गए.