Site icon रोजाना 24

विधायक जी ! गर्भवती महिला को पालकी में चिकित्सालय पहुंचाना पड़ता है, सड़क तो बनवा दो.

रोजाना24,चम्बा :- भरमौर मुख्यालय में आज विधायक जिया लाल कपूर ने जन समस्याएं सुनी.इस दौरान भरमौर पांगी विस क्षेत्र की किलोड़ पंचायत के लोगों के दर्जनों लोगों ने उनसे किलोड़ से सेरी गांव तक सड़क मार्ग निर्माण करने की मांग उठाई.प्रतिनिधि मंडल की अगुआई करते हुए भाजयुमो अध्यक्ष बंटी कपूर ने कहा कि किलोड़ सड़क मार्ग से सेरी गांव करीब सात किमी दूर दूर है जहां तक लोगों को पैदल ही सफर करना पड़ता है.सड़क के अभाव में गर्भवती महिला, घायल अथवा बीमार व्यक्ति को पालकी में बिठाकर अस्पताल पहुंचाना पड़ता है.वहीं स्कूली बच्चे हर रोज चौदह किमी पैदल चलकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं.सड़क सुविधा न होने के कारण गांव के प्राथमिक स्कूलों में बाहर से स्थानांतरित हुए  अध्यापक यहां नहीं आना चाहते.वहीं गृहनिर्माण सामग्री गांव तक पहुंचाने का खर्च निर्माण कार्य से मंहगा पड़ता है.सेरी व आसपास के गांव में करीब बारह सौ लोग रहते हैं जिस कारण यहां तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत सड़क बनाई जानी चाहिए थी लेकिन पूर्व सरकार ने लोगों की समस्या को नजरअंदाज कर दिया.बंटी कपूर ने कहा कि सड़क निर्माण के लिए लोग अपनी भूमि देने को भी तैयार हैं.उन्होंने विधायक से मांग की कि सड़क निर्माण के लिए जल्द डी पी आर तैयार की जाए.

इस अवसर पर विधायक जिया लाल कपूर ने कहा कि वे इस सड़क मार्ग को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्मित करवाने का प्रयास करेंगे ताकि सड़क बेहतर व जल्दी बन सके.इस अवसर पर जोगिन्दर चौहान,सुरेश कुमार,राकेश कुमार,कमला देवी,बिन्द्रा,सुरिन्दर कुमार सहित दर्जनों लोगों द्वारा हस्ताक्षरित मांग पत्र विधायक को सौंपा गया.

Exit mobile version