Site icon रोजाना 24

मणिमहेश यात्री कल खाली करेंगे हैलिपैड.

रोजाना24,चम्बा :- मणिमहेश यात्रा के दौरान भद्रवाह क्षेत्र के श्रद्धालुओं द्वारा हैलिपैड में डेरा जमाने के कारण बंद की गई हैलिकॉप्टर सेवा कल सुबह चौदह सितम्बर से फिर शुरू हो जाएगी.मणिमहेश ट्रस्ट डोडा,जम्मू कश्मीर के अध्यक्ष जगदीश ठाकुर जसवाल ने कहा कि उनके जत्थे के साथ पहुंचे करीब एक हजार श्रद्धालु कल सुबह मणिमहेश यात्रा के अगले पड़ाव धन्छो के लिए रवाना हो जाएंगे.जिसके बाद प्रशासन चाहे तो हैलीकॉप्टर सेवा शुरू कर सकता है.

गौरतलब है कि श्रद्धालुओं द्वारा हैलिपैड में रात्री ठहराव के लिए लिए रुकने के कारण हैलीकॉप्टर सेवा बंद कर दी गई थी.प्रशासन ने श्रद्धालुओं से हेली सेवा जारी रखने के लिए बातचीत की गई लेकिन यह सफल नहीं हो पाई.जिस कारण अब यह उड़ाने यात्रियों के हैलिपैड छोड़ने तक बंद रखने की मजबूरी बन गई है.हैलिटैक्सी सेवा बंद होने के कारण यहा स्थापित टिकट बुकिंग काउंटर भी बंद कर दिए गए हैं.जिस कारण यात्री इधर उधर से टिकट के जुगाड़ में जुटे दिखे.

Exit mobile version