Site icon रोजाना 24

तिल धरने की नहीं बची जगह,मणिमहेश यात्रा पर इतने पहुंचे श्रद्धालु.

रोजाना24,चम्बा :- जम्मू कश्मीर के श्रद्धालुओं ने हैलिपैड में जमाया डेरा.

जन्माष्टमी के उपरान्त राधाष्टमी स्नान के लिए एक बार फिर से शिव भक्त भरमौर में जुटने लगे हैं.जम्मू कश्मीर के भद्रवाह क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु आज अपनी दैवीय छड़ियों के साथ भरमौर मुख्यालय पहुंच रहे हैं.इन श्रद्धालुओं ने हैलिपैड में अपनी छड़ियां व देव चिन्ह स्थापित कर दिये हैं.यह श्रद्धालु यहां अगले दो दिनों तक यहीं ठहरेंगे.इस दौरान हैलिपैड से गौरीकुंड के लिए हैलिकॉप्टर उड़ाने बंद रहेंगी.

अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथी पाल सिंह ने कहा कि श्रद्धालुओं की संख्या बहुत अधिक है जिन्हें ठहराने के लिए प्रशासन व सरकार के पास पर्याप्त स्थान नहीं है.जिस कारण इन्हें हैलिपैड में ठहरने की अनुमति प्रदान की गई है.उन्होंने कहा कि हैलिकॉप्टर को हैलिपैड के एक किनारे रखा गया है.बाकि स्थान श्रद्धालुओं के लिए खाली रखा गया है.अब उड़ाने चौदह सितम्बर तक ही सम्भव हो सकेंगी.

हैलिकॉप्टर उड़ाने बंद होने के साथ ही इन एविएशन कम्पनियों ने अपने टिकट बिक्री काउंटर भी बंद कर दिए हैं

इसके अलावा श्रद्धालुओं को ठहराने के लिए राजकीय महाविद्यालय भरमौर भवन,युवक मंडल भरमौर भवन,साडा के सराय भवन में भी व्यवस्था की गई है.चौरासी मंदिर व ग्राम पंचायत भरमौर द्वारा पंचायत भवन में भी हजारों श्रद्धालुओं को आश्रय प्रदान करने के बावजूद श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए भरमौर की जमीन कम पड़ने लगी है.सैकड़ों शिवभक्तों ने आसपास के गांवों बाड़ी,मलकौता,सचूईं में भी रात्री ठहराव के लिए पनाह ली है.

अभी कल तेरह सितम्बर तक भद्रवाही श्रद्धालुओं के भरमौर पहुंचने का क्रम जारी रहेगा.

Exit mobile version