राधाष्टमी स्नान के लिए भद्रवाही श्रद्धालु पहुंचने लगे भरमौर.

रोजाना24,चम्बा :- मणिमहेश झील में सत्रह सितम्बर को होने वाले राधाष्टमी स्नान के लिए श्रद्धालु एक बार फिर से भरमौर में पहुंचने लगे हैं.जन्माष्टमी स्नान के बाद से श्रद्धालुओं का मणिमहेश झील में स्नान लगातार जारी है लेकिन इन श्रद्धालुओं में भद्रवाह के श्रद्धालुओं की यात्रा की विशेष पहचान है.यह श्रद्धालु सामन्य स्नान के बजाए निर्धारित विशेष तिथियों को ही स्नान करते हैं.जिनमें जन्माष्टमी व राधाष्टमी दिवस के स्नान हैं.वहीं इन श्रद्धालुओं की यात्रा का निर्धारित समय,पथ व पड़ाव हैं.जिसका अनुसरण वे पीढ़ी दर पीढ़ी वर्षों से करते आए हैं.

राधाष्टमी स्नान के लिए इन भद्रवाही श्रद्धालुओं का पहला जत्था आज सुबह ढोल,नगाड़ों,बांसुरी व कंसी की धुनों पर शिव गुणगान करते हुए भरमौर पहुंचा.भरमौर पहुंच कर इन श्रद्धालुओं चौरासी मंदिर परिसर स्थित विभिन्न मंदिर में पड़ाव डालना शुरू कर दिया है.अगले सप्ताह तक इन शिव भक्तों के भरमौर पहुंचने की संख्या लगातार बढ़ती जाएगी.