Site icon रोजाना 24

जसूर के पहलवान ने दिल्ली के पहलवान को भरमौर में हराया

रोजाना24,चम्बा :-भरमौर में चल रही नौ दिवसीय देव जातरों में से आज आठवें मेले को हनुमान को समर्पित किया गया.इस अवसर पर ग्राम पंचायत भरमौर हर वर्ष की भांति कुश्ती मुकाबले का आयोजन किया.जिसमें जसूर के पहलवान अंकू ने दिल्ली के पहलवान अनुज को फाइनल मुकाबले में हरा कर विजय हासिल की.पैंतालीस मिनट तक चले इस कांटे के मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए पहलवानों के दावपेंचों ने लोगों की वाहवाही बटोरी.

कुश्ती में छोटे से लेकर बड़े हर स्तर के मुकाबले पर लोग विजेता पहलवान पर रुपयों की बरसात कर रहे थे.कुश्ती का मुकाबला देखने के लिए चौरासी परिसर में हजारों लोगों की उपस्थिति के बावजूद सैकड़ों लोगों को मुकाबला देखने के लिए जगह नहीं मिली.

ग्राम पंचायत भरमौर ने विजेता पहलवान अंकू को क्यावन हजार रुपये व उपविजेता पहलवान अनुज को इकतीस हजार रुपये ईनाम दिया.पंचायत प्रधान सुलोचना कपूर ने कहा कि कुश्ती मुकाबले में पहलवानों ने खेल भावना दर्शाते हुए कुश्ती लड़ी.वहीं खेल रेफरी व अन्य सहयोगियों का योगदान सराहनीय रहा.उन्होंने कहा कि इस कुश्ती मुकाबले में राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों को आकर्षित करने के लिए ईनाम की राशी को बढ़ाये जाने पर विचार किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि मेलों में स्थानीय लोगों व पड़ोसी पंचायतों के लोगो का योगदान भी सराहनीय रहा है.

इन मेलों की कड़ी में कल अंतिम मेला है जो कि संत जय कृष्ण गिरी को समर्पित है.

Exit mobile version