रोजाना24,चम्बा :- भरमौर बाजार में स्थित एक बैंक की एटीएम से आज लोगों को फटे व घिसे हुए करंसी नोट निकले जिससे लोगों लोगों में परेशानी का माहौल बन गया.जम्मु के ललित कुमार अपने साथी के साथ मणिमहेश यात्रा पर जा रहे थे.हैलिकॉप्टर की टिकट लेने के लिए उन्हें रुपयों की जरूर पड़ी तो उन्होंने एटीएम से दस हजार रुपये निकलवाए.एटीएम मशीन से सभी पांच सौ के नोट निकले लेकिन इनकी दशा बेहद खराब थी.नोट बुरी तरह फटे व इतने घिसे हुए थे कि इन पर अंकित कुछ भी पहचाना नहीं जा रहा था.
नोटों की दशा देखकर घबरा गए ललित ने एटीएम से बाहर मौजूद दुकानदारों को बताया कि उनके साथ ऐसी घटना घट गई है.जिस पर लोगों ने कहा कि बैंक के शाखा प्रबंधक से सम्पर्क कर मामले से अवगत करवाएं.शाखा प्रबंधक ने सूचना मिलते ही एटीएम मशीन से स्वयं अपने एटीएम कार्ड के माध्यम से दस हजार रुपये निकलवाए तो उनके सब नोट साफ सुथरे निकले.उन्होंने नोटों की पुख्ता पड़ताल करने के लिए दोबारा दस हजार रुपये निकाले लेकिन इस बार उनके लिए भी करंसी नोट फटे हुए निकले.
ललित की समस्या का समाधान करते हुए शाखा प्रबंधक ने उससे लिखित शिकायत लेकर नये नोट दे दिए.स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि इससे पहले भी लोगों को फटे पुराने नोट एटीएम मशीन से निकले थे लेकिन उन्होंने कोई शिकायत नहीं की.
शाखा प्रबंधक ने कहा कि नोट असली हैं लेकिन खराब हो चुके हैं.उपभोक्ता को नये नोट जारी कर दिए गए हैं.अन्य उपभोक्ताओं को परेशानी न हो इस लिए एटीएम को बंद करवा दिया गया है.उन्होने कहा कि एटीएम मशीन में बैंक स्वय करंसी नोट नहीं डालता इसके लिए आऊटसोर्स कम्पनी द्वारा पैसे डाले जाते हैं.मशीन में खराब करेंसी डालने के लिए जिम्मेदार कम्पनी की कार्यप्रणाली की जाट की जाएगी दोषी पाए जाने पर करार रद्द किया जाएगा.