Site icon रोजाना 24

…तो नहीं होता कार हादसा !

रोजाना24,चम्बा :- .पठानकोट से भरमौर के सड़क मार्ग को राष्ट्रीय उच्च मार्ग का दर्जा मिला हुआ है.लेकिन तकनीकी रूप से कहीें कहीं यह राज्य मार्ग के स्तर पर भी नहीं टिकता.राष्ट्रीय उच्च मार्ग होने के कारण हर दुर्घटना सम्भावित स्थान पर पैराफिट या क्रैश बैरियर लगाए जाने चाहिए थे.एनएचएआई दो वर्ष मणिमहेष यात्रा का ट्रैफिक लोढ इस मार्ग पर देख चुकी है.और इस दौरान कई वाहन दुर्घटनाएं इस मार्ग पर घटित हो चुकी हैं.जिसमें दुर्घटना का मुख्य कारण चालक की लापरवाही के अलावा सड़क का पैमाने के अनुरूप न बनाया जाना भी रहता है.और पुलिस भी सड़क निर्माण करने वाले नट विभाग पर कार्यवाही करने के बजाए चालक के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज करने मैं ही अपनी उपलब्धि मान लेती है.बीती रात हुई कार दुर्घटना में चालक की गलती कम एनएचएआई की लापरवाही ज्यादा दिख रही है.हादसे वाले स्थान पर न तो पैराफिट लगे हैं व नही क्रैश बैरियर.दुर्घटना वाले स्थान पर सड़क से नीचे की ओर एक और रास्ता निकलता है जोकि सामन्यता दिखता नहीं है.और तो और उक्त स्थान पर सड़क की चौड़ाई भी एकदम कम हो जाती है.चम्बा से भरमौर की ओर जाते दांयीं ओर तेज मोड़ काटकर ददवां मोड़ पहुंचते ही भरमौर स्थित चौरासी मंदिर के प्रथम दर्शन होते हैं.वाहन में सवार लोग व चालक अक्सर चलते वाहन से ही चौरासी देव को माथा टेकते हैं.माना जा रहा है कि बीती रात भी भी यही परिस्थिति रही है.एकदम मोड़ काटकर जब चालक ने चौरासी मंदिर को माथा टेका तबतक वह सड़क से नीचे बायीं ओर निकलने वाले रास्ते के मुहाने तक पहुंच चुका था.जबतक कि उसे पता चलता कि रास्ता नीचे के बजाए आगे की ओर है वाहन सड़क से नीचे लुढ़क चुका था.

पुलिस ने भी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.जबकि सड़क पर डायवर्शन के निशान,फैला फिट,क्रैश बैरियर नहीं लगे थे,सड़क चौड़ाई एनएचएआई के मानकों के अनुरूप नहीं थी इस पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की.जबकि जो चालक मीलों गाड़ी चला कर भरमौर तक पहुंच गया उसे कसूर वार ठहरा दिया गया.

अभी मणिमहेश यात्रा पूरी होने में दस दिन बाकि हैं और ट्रैफिक अब पहले के मुकाबले और ज्यादा बढ़ेगा इसलिए एनएचआई को हाथ पर हाथ धरे तमाशा देखते रहना शर्मनाक है.

इस बारे में प्राधिकरण के सहायक अभियंता वीर सिंह ने कहा कि उन्होंने सड़क के ब्लैक स्पॉट की निशान देही कर क्रैश बैरियर लगावाने के लिए आकलन उच्च अधिकारियों को भेज दिया है.इस सड़कमार्ग पर क्रैश बैरियर लगाने का कार्य शीघ्र पूरा किया जाएगा.

Exit mobile version