भरमौर के चौरासी मंदिर परिसर में कल होगी बड़ी देवजातर .

रोजाना24,चम्बा :- कल होगी चौरासी में बड़ी देव जातर.

जन्माष्टमी पर्व के साथ शुरू हुई भरमौर पंचायत संचालित आठ दिवसीय देवजातरों में कल 9 सितम्बर को सातवां मेला है.जिसे स्थानीय बोली में बड़ी जातर कहा जाता है.इस बड़ी जाकर में भरमौर मुख्यालय के आसपास के गांव मलकौता,सचूईं,भरमौर,पंजसेई,घरेड़,गोसण सेरी आदि गांवों के महिला पुरुष पारम्परिक गद्दी परिधान में पहुंच कर चौरासी मंदिर परिसर में नृत्य करते हैं.ग्राम पंचायत इस दिन कानून व्यवस्था के लिए विशेष प्रबंध करती है.क्योंकि इस दिन चौरासी परिसर में करीब दस हजार लोग एक साथ पहुंच जाते हैं जिसे काबू में करने के लिए पुलिस व निजि सुरक्षा गार्डों की व्यवस्था की जाती है.

इस मेले को लेकर ‘हेरी लैलै मोट्टी जातरा जो’ नामक मुहावरा काफी प्रचलित है.जिसका तात्पर्य साल भर में हुए झगड़े की खुन्नस इस मेले में निकालना होता है.क्योंकि इस मेले में दोस्तों की टोलियों का साथ भी मल जाता है.

ग्राम पंचायत प्रधान सलोचना कपूर ने कहा कि पंचायत मेलों में शांती व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता प्रबंध किए हुए है.पंचायत ने पुलिस सहयता के अलावा निजि सुरक्षा गार्डों की भी व्यवस्था की हुई है.उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे कल होने वाली बड़ी देवजातर में पारम्परिक परिधान पहन कर आएं.चौरासी परिसर में आज रात अंतिम जगराते का आयोजन किया जा रहा है जिसमें गद्दी समुदाय के महिला पुरुष पारम्परिक परिधानों नें नृत्य कर रहे हैं.

ग्राम पंचायत भरमौर ने इस वर्ष पारम्परिक परिधान में पहुंचने वाले लोगों को सम्मानित करने का प्रशंसनीय फैसला लिया है.जिससे गद्दी संस्कृति को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.