Site icon रोजाना 24

लाहल स्थित स्विचयार्ड के निर्माण कार्य पर लगी ब्रेक !

भरमौर उपमंडल के लाहल नामक स्थान पर निर्मित हो रहे विद्युत स्टेशन के कार्य स्थल पर आज सीटू के आहवान् पर हड़ताल बुलाई गयी.परियोजना  युनियन अध्यक्ष विजय कुमार, सचिव तेज सिंह ने कहा कि निर्मण कार्य में जुटी एल एंड टी कम्पनी मजदूरों का कई माह से शोषण कर रही है.मजदूर जब भी अपने लिए श्रम कानूनों को लागू करने की बात करते हैं तो कम्पनी प्रबंधन उनसे दो चार दिन का समय मांग कर कार्य जारी रखने की चाल चलती रहती है.लेकिन मजदूर अब और अधिक शोषण सहन नहीं कर सकते.जिस कारण मजदूरों को हड़ताल का आहवान् करना पड़ा है.

उन्होंने कहा कि मजदूरों के लिए कम्पनी व श्रम अधिकारी चम्बा के बीच हुए निर्णयों को लागू किया जाए.मजदूरों की मुख्य मांगें हर माह मजदूरों का वेतन भुगतान समय पर हो,मजदूरों के रहने के लिए कालोनी,शिफ्काट में कार्य करने वाले कामगारों की आवाजाही के लिए वाहन की व्थायवस्था,कार्य स्थल पर स्वास्थ्य केंद्र,कर्मचारियों के बच्चों की शिक्षा के लिए कम से कम प्राथमिक स्तर का केंद्रीय स्कूल,सुरक्षा उपकरण आदि की व्यवस्था को लेकर हैं.जब तक कम्पनी इन मांगों को नहीं मान लेती यह संघर्ष जारी रहेगा.

Exit mobile version