Site icon रोजाना 24

मणिमहेश यात्रा के दौरान एक और व्यक्ति की हुई मृत्यु.

रोजाना24,चम्बा :- मणिमहेश यात्रा के दौरान बीती रात एक साधू की ह्रदयघात के कारण मृत्यु हो गई.अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथीपाल सिंह ने कहा कि हड़सर धन्छो पैदल मार्ग के गूंईंनाला नामक स्थान पर यह घटना हुई है.बचाव दल के सदस्य शव को सड़क मार्ग तक ला रहे हैं.जहां से उसे पोस्टमार्टम व शिनाख्त के लिए भरमौर अस्पताल लाया जाएगा.

Exit mobile version